एक नई सोच, एक नई धारा

कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन, लंबे समय से कैंसर से थे पीड़ित

n6350117651728917466590464bac15590c5325c8f8297e8f5760d94b2da04e9dee85397f00a8ca6fd7dfff

फिल्म इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर आ रही हैं. दिग्गज मराठी एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन हो गया है. उन्होंने 57 की उम्र में आखिरी सांस ली. हालांकि उनकी मौत की असल वजह अभी सामने नहीं आई है.

IMG 20240309 WA0028

मराठी के साथ-साथ हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करने वाले अतुल परचुरे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. हालांकि कैंसर पर काबू पाने के बाद उन्होंने फिर से जोश के साथ काम करना शुरू किया और कई मराठी शोज में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर राज किया.

IMG 20240309 WA00271

अतुल परचुरे के जाने से मराठी के साथ साथ हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को भी एक गहरा झटका लगा है. वो कपिल शर्मा शो पर भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगा चुके थे.

IMG 20240309 WA00261