Site icon

कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन, लंबे समय से कैंसर से थे पीड़ित

n6350117651728917466590464bac15590c5325c8f8297e8f5760d94b2da04e9dee85397f00a8ca6fd7dfff

फिल्म इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर आ रही हैं. दिग्गज मराठी एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन हो गया है. उन्होंने 57 की उम्र में आखिरी सांस ली. हालांकि उनकी मौत की असल वजह अभी सामने नहीं आई है.

मराठी के साथ-साथ हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करने वाले अतुल परचुरे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. हालांकि कैंसर पर काबू पाने के बाद उन्होंने फिर से जोश के साथ काम करना शुरू किया और कई मराठी शोज में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर राज किया.

अतुल परचुरे के जाने से मराठी के साथ साथ हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को भी एक गहरा झटका लगा है. वो कपिल शर्मा शो पर भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगा चुके थे.

Exit mobile version