एक नई सोच, एक नई धारा

राजू झा एवं देवेश सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी कंचन नगर टीम

IMG 20240128 WA0030 scaled
IMG 20240128 WA0031

जमशेदपुर : राजू झा एवं देवेश सिंह मेमोरियल तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी न्यू केबल टाउन सेंट्रल पार्क में किया गया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें कंचन नगर एवं शीशम बॉयज क्लब के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें शीशम बॉयज क्लब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 108 रन का लक्ष्य 8 ओवर में कंचन नगर के लिए निर्धारित किया। जिसे कंचन नगर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सात ओवरों में ही 9 विकेट से यह मैच को जीतकर अपने नाम कर लिया। (जारी…)

AddText 01 26 10.39.52
AddText 01 26 10.45.25
AddText 01 26 10.15.19

मैन ऑफ़ द सीरीज सुमित को दिया गया एवं मैन ऑफ द मैच पांडे जी को दिया गया। विजेता टीम को 11000 का चेक एवं ट्रॉफी एवं उपविजेता को ₹7000 का चेक एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी शिव शंकर सिंह, अनिल कुमार विपिन झा, झामुम नेता पप्पू यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन देवाशीष झा के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन सुमित सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अभिषेक कुमार, शुभाशीष झा, गौतम कुणाल, शैलेश कुमार, विवेक कुमार, आदि के द्वारा किया गया।

AddText 01 26 10.51.27
AddText 01 26 10.19.39
AddText 01 26 10.26.32
AddText 01 26 12.01.38
IMG 20240102 WA0052 1
IMG 20230708 WA00574 1
IMG 20230802 WA00754 1