एक नई सोच, एक नई धारा

झारखंड प्रदेश पान (तांति ) स्वांसी समाज ने मनाया अंबेडकर जयंती

IMG 20230415 WA0001

जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश पान (तांति ) स्वांसी समाज, जमशेदपुर के तत्वाधान में बिष्टूपुर में भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गया। तदुपरांत उनके जीवन के महत्वपूर्ण घटनाओं व राष्ट्र को दिए गए उनके योगदान पर चर्चा की गई । दलितों के मसीहा मज़दूरों के तथा महिलाओं के तारणहार तथा संविधान के निर्माता के रूप में राष्ट्र उनका कृतज्ञ रहेगा और हम संविधान तथा उनके द्वारा दिए गए अधिकारों की रक्षा कर अपना ऋण उतारने का प्रयास करते रहेंगे ।
उक्त बातों के समर्थन में श्री दामोदर दास, श्री महेश्वर दास, श्री याम दास, श्री दिलीप त्यागी, श्री ओम प्रकाश ताँति, श्री विपिन कुमार ,श्री निर्मल साहू, श्री द्वारका प्रसाद , श्री राजेन्द्र प्रसाद एवं उपस्थित अन्य सदस्यों ने सहमति जतायी।

IMG 20230415 WA0001