एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर बार के वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार, कोर्ट हुआ बंद

n4894304001681302380840c7de040cd0cc9278f63b365b6e250a638039e7ec34a9d0fef5121ddcbf2010d3

जमशेदपुर बार एसोसिएशन के वकील चंदन चतुर्वेदी की गिरफ्तारी और उन्हें हथकड़ी लगाकर जेल भेजे जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने बुधवार को कार्य बहिष्कार किया. अधिवक्ताओं के इस विरोध के कारण सेकंड हाफ में कोर्ट बंद कर दिया गया.

क्या है अधिवक्ताओं की मांग

विरोध कर रहे अधिवक्ताओं ने मांग की है कि जेल भेजे गए वकील चंदन चतुर्वेदी की अविलंब रिहाई की जाए. उन्होंने कहा यदि किसी मामले में वकील आरोपी हैं भी, तो इसकी सूचना बार को देकर ही नियमानुसार कार्रवाई की जाए.

पुलिसिया कार्रवाई पर जताई गई आपत्ति

इससे पहले जमशेदपुर बार न्यू बिल्डिंग (लाइब्रेरी हॉल) में जमशेदपुर बार एडहॉक कमेटी ने इस मुद्दे पर आपात बैठक कर इस पुलिसिया कार्रवाई पर आपत्ति जताई है. वहीं, अधिवक्ता को हथकड़ी लगाकर गिरफ्तार करने और जेल भेजने की कमेटी ने कड़ी निंदा की है.

एडहॉक कमेटी के चेयरमैन ने क्या कहा

इस संबंध में जमशेदपुर बार एडहॉक कमेटी के चेयरमैन लाला अजीत कुमार अवष्ठा ने बताया कानून में कोर्ट के अंदर वकीलों को अधिकारी बताया जाता है, लेकिन कोर्ट के अंदर पुलिस ने वकील को हथकड़ी लगाकर पकड़ने और जेल भेजने की कार्रवाई की, जो न्यायोचित नहीं है.

मंगलवार को हुई गिरफ्तारी

बता दें कि पुलिस ने बीते मंगलवार को ही वकील चंदन चतुर्वेदी को हथकड़ी लगाकर जेल भेजा. पुलिस की इसी कार्रवाई की निंदा अधिवक्ता कर रहे हैं. इसके विरोध में आज अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया.