झारखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है। होली के दिन बारिश होने से मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है। ऐसे में बीते बुधवार से ही राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की घटनाएं सामने आ रही है।

बता दें कि चतरा, पूर्वी सिंघभूम, गढ़वा, पलामु, रांची सहित कुछ जिलों में अगले दो से तीन घंटे में बारिश की संभावना जतायी जा रही है। इसी के साथ मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात भी हो सकते है। कल रांची समेत कई जिलों में सुबह-सुबह बूंदाबांदी हुई, तेज हवाएं भी चलीं, जिससे तापमान 4.8 डिग्री लुढ़क गया। होली के दिन हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। मौसम केंद्र ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है।
