एक नई सोच, एक नई धारा

हिन्दुओं के त्योहार पर प्रतिबंध लगाना उचित नहीं, जिला प्रशासन से आग्रह पुनः विचार करें- अभय सिंह, देखें वीडियो

IMG 20230326 WA0002

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रशासन द्वारा रामनवमी को लेकर कल (25 मार्च, शनिवार) दिशा निर्देश दी गयी थी। जिसमें डीजे बजाने और ट्रैलर का प्रयोग करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। जिसके विरुद्ध में भाजपा के धनबाद जिला प्रभारी और केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के संरक्षक अभय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला प्रशासन से पुनः विचार करने का आग्रह किया।

IMG 20230326 WA0002

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जुलूस में मोटर साइकल स्टंट करने वालों के ऊपर कारवाई करने का स्वागत करते है यह जोखिम है किसी के जीवन से खिलवाड़ नहीं होनी चाहिए। डीजे पर फिल्मी गीत, फूहड़ गीत, अश्लील गीत न बजे अगर बजते है तो उस पर भी कारवाई होनी चाहिए। सारे अखाड़ा कमेटी जल्दी विसर्जन हो प्रयास भी करेगी, किन्तु ट्रेलर में कोई झांकी या कुछ चीजों पर प्रतिबंध करना उचित नहीं । देश में दो कानून नहीं होने चाहिए। उन्होंने कुछ उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में 3 मार्च को टाटा स्टील द्वारा झांकी निकाली गई क्या तब वह जायज था। 15 अगस्त में दिल्ली के परेड में ट्रेलर में झांकी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की मौजूदगी निकाली जाती है तो क्या वह गलत है।
मैं जिला प्रशासन को जानकारी देना चाहता हूं कि पहले जमशेदपुर में बैल गाड़ियों से अखाड़ा जुलूस निकाला जाता था, बैल गाड़ियों से झांकी बनाई जाती थी लेकिन बैल गाड़ियों की परंपरा खत्म हुई तो लोग छह छक्के ट्रक में झांकियां बनाई जाने लगी। अब जमशेदपुर में 6 चक्का ट्रक का अभाव है, तब मजबूरन वर्तमान व्यवस्था में लोगों ने ट्रेलर में झांकी बनाना शुरू किया अगर ट्रेलर इतनी पाबंदी है तो यह शहर में भीड़भाड़ वाले जगह में ट्रेलर घुसना ही नहीं चाहिए। यह परंपरा सबों के लिए करनी होगी। इस शहर में केवल ट्रैफिक व्यवस्था के कारण 6 वर्ष के अंदर लगभग 1000 लोग मारे गए उन पर अंकुश नहीं लगा और हिंदुओं की परंपरा पर अंकुश लगाना उचित नहीं है।

हिन्दू विरोधी सरकार अपने वोट बैंक के लिए यह कर रही है

झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए अभय सिंह ने कहा कि डीजे पर फिल्मी, अश्लील, फूहड़ गीत बजाने वालों पर कार्रवाई हो, इसका मैं भी स्वागत करता हूँ, लेकिन हिंदुओ द्वारा अपने इष्ट देव, अपने भगवान का भजन बजाने पर रोक नहीं लगनी चाहिए। हाँ डीजे एक उचित ध्वनि में बजनी चाहिए जिससे आम जन को परेशानी नहीं हो। परन्तु यह सरकार बड़ी अजीब है जब भी हिंदुओ का त्योहार आता है तब ही यह परंपरा की दुहाई दी जाती है। यदि डीजे से इतनी ही समस्या है तो इस सरकार को किसी भी तरह के शादी,ब्याह,फंक्शन में डीजे बजने पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगा देना चाहिए। प्रशासन किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में है, जब से यह सरकार बनी है अपने वोट बैंक की राजनीति करने के लिए और दूसरे समुदाय को खुश करने के लिए जानबूझकर रामनवमी हो या दुर्गा पूजा इस पर एकतरफा कार्रवाई करने की बाध्यता पैदा करती है, जो उचित नहीं है।

अभय सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि जिला प्रशासन इस मामले को संवेदनशीलता के साथ पुनर्विचार करें। जिस प्रकार दुर्गापूजा में शांति के साथ कार्य हुआ उसी प्रकार रामनवमी भी बीतेगा, यह आश्वासन है। यह शहर अच्छे कार्यों का समर्थन करेगी और कोई भी गलत होगा उसका लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करेगी।

अखाड़ा समिति वालों से भी उन्होंने कहा कि शांति और सद्भाव के साथ यह पूजा संपन्न हो यह प्रशासन की ही नहीं बल्कि सबकी जिम्मेदारी है, जिसे अखाड़ा समिति वालों को कठोरता के साथ पालन करना होगा।