
रांची : झारखंड सरकार ने झारखंड जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कंपीटिशन एग्जाम (जेएसएससी सीजीएल) की परीक्षा को देखते हुए 21 और 22 सितंबर को सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:30 तक इंटरनेट की सेवाओं को बंद कर दिया गया है। झारखंड सरकार के गृह और कर और आपदा प्रबंधन विभाग की प्रमुख सचिव वंदना ददेल की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।


गौरतलब है कि 2023 में हुई परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो गया था जिसको देखते हुए एहतियातन कदम उठाया गया है। इस दौरान कॉलिंग जारी रहेगी लेकिन मोबाइल का कोई भी इंटरनेट या मोबाइल डाटा या मोबाइल वाई-फाई का कोई भी काम नहीं हो पाएगा। झारखंड में यह अपने तरह का पहला फैसला है, जिसमें पूरे राज्य में ही इंटरनेट सेवा को बंद किया जा रहा है।

झारखंड सरकार की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि चुकी पूर्व में इस तरह के पेपर लीक की घटनाएं हो चुकी है और इस बार की परीक्षा में 640000 कैंडिडेट भाग ले रहे हैं और 823 एग्जामिनेशन सेंटर है इसको देखते हुए पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है। झारखंड के सभी 24 जिले में सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:30 तक दो दिनों तक कोई भी इंटरनेट सेवा नहीं चलेगी।