प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता सह महासचिव फ़ज़ल खान ने कदमा में साम्प्रदायिक दंगों की निंदा की और दोषियों पर कड़ी करवाई की मांग करते हुए कहा के जमशेदपुर को अशांत करने की कुछ लोगों ने साजिश की थी जिसे ज़िला प्रशासन ने विफल कर दिया है,प्रशासन ने सूझ बूझ से जमशेदपुर शहर को जलने से बचा लिया है जिसके लिए माननीय उपायुक्त महोदया एवं शहर के पुलिस कप्तान और जिला प्रशासन बधाई के पात्र हैं। श्री खान ने दंगा पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग माननीय उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से की है।
कुछ कट्टरवादी संगठन जिन्हें राजनैतिक समर्थन प्राप्त है लगातार राज्य के अमन चैन को खराब करने एवं झारखंड की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे है। जगह जगह साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है।मैं माननीय मुख्यमंत्री से ऐसे षड्यंत्र करने वालो के विरूद्ध उच्चस्तरीय जांच कराने एवं कठोर सजा दिलाने की मांग करता हूँ। फ़ज़ल खान ने लोगों को शांति बनाए रखने एवं जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।