
जमशेदपुर: सहारा इंडिया में निवेश करने वाले निवेशकों ने जमा पैसों को वापस किये जाने की मांग को लेकर संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले देश भर के जिला मुख्यालयों के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल किया, साथ ही केंद्र सरकार से पैसे वापस किये जाने की मांग की. इन्होंने कहा कि कई वर्षो से सहारा और सेबी के विवाद का बहाना बनाते हुए निवेशकों के पैसों का गबन किया गया हैं. सहारा में निवेश करने वाले छोटे से बड़े निवेशक एवं खाता धारक अपने आप को ठगे हुए से महसूस कर रहे हैं. इन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी इस मामले मे कोई पहल नहीं कर रही हैं, और देश भर मे करोड़ों लोग इसके भुक्तभोगी हो गए हैं. इतना होने के बावजूद अभी तक सहारा के एजेंट ऑफिस खोलकर गैरकानूनी तरीके से खाता धारकों से खातों मे पैसे जमा करवा रहे हैं. इन्होंने कहा की अगर केंद्र सरकार खाता धारकों एवं निवेशकों से पैसे वापस करवाने की दिशा मे पहल नहीं करती हैं तो आगामी चुनाव मे ये वोटों का बहिष्कार भी करेंगे.