एक नई सोच, एक नई धारा

हाईवे पुलिस के पेट्रोलिंग वैन में मौजूद रहेगी फर्स्ट एड किट : एसएसपी

20 05 2015 20jharkhand police

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद का पहला घंटा गोल्डन ऑवर होता है। इस आवर में घायल को फर्स्ट एड मिल जाए तो उसके बचने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसी मदद के लिए अब यंग इंडियंस से प्राप्त फर्स्ट एड किट को हाईवे से सटे सभी थानों में रखा जाएगा।

ये किट्स पेट्रोलिंग वैन में भी मौजूद रहेगी। बीते दिनों ही टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से जिला पुलिस के 150 जवानों को प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग दी गई थी। यह किट उन्हीं जवानों को सौंपा जाएगा, ताकि सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाई जा सके।

एसएसपी मंगलवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) यंग इंडियंस के द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस को 100 रोड सेफ्टी किट और 10 स्ट्रेचर प्रदान करने के लिए आयोजित समारोह में बोल रहे थे। बिष्टूपुर थाना परिसर स्थित कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित समारोह में एसएसपी प्रभात कुमार एवं डीएसपी ट्रैफिक कमल किशोर मौजूद थे। एसएसपी प्रभात कुमार ने यंग इंडियंस द्वारा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पुलिस यंग इंडियंस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम पर काम करेगी।

समारोह में ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर, बिष्टूपुर थाना प्रभारी अंजनि कुमार एवं जमशेदपुर पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे। मौके पर यंग इंडियंस की मानसी अग्रवाल, आकाश आनंद, मृदुल गोयल, उमंग अग्रवाल, अंकित काउंटिया, रश्मि काउंटिया, भाविन गांधी, उमंग रणपरा, बरखा केडिया, निधि अग्रवाल, बीजल मेहता एवं नेहा अग्रवाल मौजूद थीं।