एक नई सोच, एक नई धारा

डिमना चौक : जयपाल कॉलोनी के पास पेयजल आपूर्ति योजना का पाइप फटा, लाखों लीटर पानी बर्बाद, भाजपा नेता विकास सिंह पहुँचे, देखें वीडियो

IMG 20230819 WA0004

जमशेदपुर : डिमना चौक से डिमना झील की ओर जाने वाली सड़क के बीच में जयपाल कॉलोनी के समीप पेयजल आपूर्ति योजना का पाईप विगत एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त हो जाने से लाखों लीटर पानी सड़क में प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है। जलबहाव के कारण पूरा सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है, बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। (जारी…)

AddText 08 15 01.54.00
AddText 08 15 01.41.39
AddText 08 14 11.36.38
AddText 08 15 12.40.23
AddText 08 15 12.47.54

सबसे बुरा हाल सड़क के बगल में स्थित जयपाल कॉलोनी का है। क्षतिग्रस्त पाइप से निकला हुआ पानी धारा प्रवाह जयपाल कॉलोनी में प्रवेश करने के कारण जयपाल कॉलोनी में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। जयपाल कॉलोनी के लोगों का पैदल संपर्क मुख्य सड़क से टूट गया है। सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं। पानी का पाइप फटा रहने के कारण पानी की आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत विभाग को किया लेकिन विभाग वाले केवल काम हो जाने का आश्वासन दे रहे हैं लेकिन काम हो नहीं रहा है। (जारी…)

IMG 20230819 WA0003

जल की बर्बादी कीमत पेयजल की स्वच्छता विभाग को ही नहीं पता : विकास सिंह

AddText 08 14 11.45.54
AddText 08 15 11.38.25
AddText 08 15 01.23.24
AddText 08 15 12.30.27
IMG 20230802 WA0075

स्थानीय लोगों ने आज भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मामले से अवगत कराया । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मामले की जानकारी उपायुक्त महोदय के साथ-साथ विभाग के उच्च अधिकारी को देने का काम किया जाएगा फिर भी स्थिति नहीं सुधरी तो बीच सड़क पर वृक्षारोपण और मछली पालन के सांकेतिक कार्यक्रम किए जाएंगे । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, लक्ष्मण सिंह, शिव साव ,महेश प्रसाद ,राजन दास, मनोज यादव, सुशील कारीगर, रविंद्र उपाध्यया, कमेश्वर सिंह सहित बस्ती वासी उपस्थित थे ।