जमशेदपुर : डिमना चौक से डिमना झील की ओर जाने वाली सड़क के बीच में जयपाल कॉलोनी के समीप पेयजल आपूर्ति योजना का पाईप विगत एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त हो जाने से लाखों लीटर पानी सड़क में प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है। जलबहाव के कारण पूरा सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है, बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। (जारी…)
सबसे बुरा हाल सड़क के बगल में स्थित जयपाल कॉलोनी का है। क्षतिग्रस्त पाइप से निकला हुआ पानी धारा प्रवाह जयपाल कॉलोनी में प्रवेश करने के कारण जयपाल कॉलोनी में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। जयपाल कॉलोनी के लोगों का पैदल संपर्क मुख्य सड़क से टूट गया है। सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं। पानी का पाइप फटा रहने के कारण पानी की आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत विभाग को किया लेकिन विभाग वाले केवल काम हो जाने का आश्वासन दे रहे हैं लेकिन काम हो नहीं रहा है। (जारी…)
जल की बर्बादी कीमत पेयजल की स्वच्छता विभाग को ही नहीं पता : विकास सिंह
स्थानीय लोगों ने आज भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मामले से अवगत कराया । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मामले की जानकारी उपायुक्त महोदय के साथ-साथ विभाग के उच्च अधिकारी को देने का काम किया जाएगा फिर भी स्थिति नहीं सुधरी तो बीच सड़क पर वृक्षारोपण और मछली पालन के सांकेतिक कार्यक्रम किए जाएंगे । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, लक्ष्मण सिंह, शिव साव ,महेश प्रसाद ,राजन दास, मनोज यादव, सुशील कारीगर, रविंद्र उपाध्यया, कमेश्वर सिंह सहित बस्ती वासी उपस्थित थे ।