एक नई सोच, एक नई धारा

भाजपा नेता विकास सिंह मिले एसएसपी से, मानगो को नशा मुक्त करने को लेकर हुई चर्चा

c8822904bb5c8cd20d65e50aa912a9eba6b4832f25988b5e9ac693844b6fc670.0
AddText 08 15 01.54.00
AddText 08 15 01.41.39
AddText 08 14 11.36.38
AddText 08 15 12.40.23
AddText 08 15 12.47.54

जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर मानगो में हो रहे धड़ल्ले से नशा के सामान की बिक्री और डेली लॉटरी को बंद कराने की बात कही। भाजपा नेता ने बताया कि नशा का सामान और अवैध लॉटरी का होलसेल मंडी मानगो बना हुआ है । युवाओं अपने रास्ते से भटक कर केवल नशा और लाटरी के कारोबार से जुड़ गए हैं जिसके चलते मानगों में प्रतिदिन चोरी मारपीट और गोली चलन की घटना घट रही है। पूरा मानगों का आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। (जारी…)

AddText 08 14 11.45.54
AddText 08 15 11.38.25
AddText 08 15 01.23.24
AddText 08 15 12.30.27
IMG 20230802 WA0075

विकास सिंह ने कहा कि आम जनमानस पूरा पुलिस प्रशासन का इस अभियान में साथ देने के लिए दिन रात खड़ा रहेगा। विकास सिंह ने कहा कि जल्द नशा और डेली लाटरी के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने विकास सिंह को कहा की हर हाल में पूरा जिला नशा और डेली लॉटरी मुक्त होगा। जिला प्रशासन इस मामले में किसी को बख्शने और राहत देने नहीं जा रही हैं।