Site icon

भाजपा नेता विकास सिंह मिले एसएसपी से, मानगो को नशा मुक्त करने को लेकर हुई चर्चा

c8822904bb5c8cd20d65e50aa912a9eba6b4832f25988b5e9ac693844b6fc670.0
AddText 08 15 01.54.00

जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर मानगो में हो रहे धड़ल्ले से नशा के सामान की बिक्री और डेली लॉटरी को बंद कराने की बात कही। भाजपा नेता ने बताया कि नशा का सामान और अवैध लॉटरी का होलसेल मंडी मानगो बना हुआ है । युवाओं अपने रास्ते से भटक कर केवल नशा और लाटरी के कारोबार से जुड़ गए हैं जिसके चलते मानगों में प्रतिदिन चोरी मारपीट और गोली चलन की घटना घट रही है। पूरा मानगों का आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। (जारी…)

विकास सिंह ने कहा कि आम जनमानस पूरा पुलिस प्रशासन का इस अभियान में साथ देने के लिए दिन रात खड़ा रहेगा। विकास सिंह ने कहा कि जल्द नशा और डेली लाटरी के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने विकास सिंह को कहा की हर हाल में पूरा जिला नशा और डेली लॉटरी मुक्त होगा। जिला प्रशासन इस मामले में किसी को बख्शने और राहत देने नहीं जा रही हैं।

Exit mobile version