एक नई सोच, एक नई धारा

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर भाजपा नेता अभय सिंह का पलटवार, यदि हिंदुओं और हिंदुत्व के लिए लड़ने पर मुझे दंगाई कहा जाए तो, मुझे इस पर गर्व है- अभय सिंह, देखें वीडियो

Data Science vs Software Engineering Do You Know the Difference copy

रामनवमी के मुद्दे में गरमाई जमशेदपुर की राजनीति में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर पलटवार करते हुए
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामनवमी अखाड़ा समिति के केंद्रीय संरक्षक अभय सिंह ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अब जब सारा मामला का पटाक्षेप हो गया तब वे विधवा विलाप कर रहे हैं। कांग्रेसी कल्चर के डीएनए में श्रीराम का विरोध विगत काल खंड से रहा है, ये इतिहास में सर्वविदित रहा है। जिनके केंद्रीय नेताओं का प्रभु श्रीराम के विरुद्ध हमेशा बयानबाजी रहा है, वह अब नैतिकता की पाठ की दुहाई जमशेदपुर की जनता को दे रहे है।

राम जन्मभूमि का फैसला ना हो उनके प्रिय नेता कपिल सिब्बल जैसे लोग कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एवं पूरे कांग्रेस के कहने पर कोर्ट के मामले के विरुद्ध खड़ा हो जाना यह सारा इतिहास सभी लोग जानते हैं।
राम जन्मभूमि को सार्वजनिक शौचालय बनाने की बात जिस पार्टी के द्वारा विगत वर्षों में किया गया हो उनकी पार्टी के नीचे के नेताओं का यह कथन कि हम प्रभु राम के पुजारी हैं, भक्त हैं कहना हास्यास्पद है।

शुरू से कांग्रेस दंगा फसाद करने वाली पार्टी रही है और हिंदुओं के हर त्यौहार में यह बखेड़ा खड़ा किया गया । एक सोची समझी साजिश के तहत पूरे हिंदुस्तान में रामनवमी के शुभ अवसर में जानबूझकर आगजनी, पत्थरबाजी, दंगा-फसाद किया गया, क्योंकि मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति थी। जिसका उदाहरण हावड़ा, गुजरात, बिहार, झारखंड रहा है । एक षड्यंत्र जानबूझकर पैदा किया गया। आखिर विगत वर्षों में ऐसी घटना कही नही हुई लेकिन इस वर्ष में ही क्यों हुआ ? कहीं ये 2024 के आगामी चुनाव का हिस्सा तो नही ?

झारखंड राज्य स्वास्थ्य मंत्री को यह बताना चाहिए कि झारखंड विधानसभा के अंदर जब भाजपा के विधायक डीजे पाबंदी का विरोध कर रहे थे तो उस समय आप एक राज्य के सम्मानित मंत्री होने के नाते अपनी कौन सी भूमिका का निभा रहे थे इसका पर्दाफाश हो गया है।
क्यों नहीं आपने उस समय अपने सरकार की नीति और नियत का विरोध किया ?

fefef

जमशेदपुर में लगातार एक हफ्ते से वही स्थिति बनी हुई थी, उस परिस्थिति में भी आप कुंडली मारकर व्यवधान पैदा होने का क्या इंतजार कर रहे थे ? और क्या आप अपनी राजनीति रोटी सेंकने का इंतजार कर रहे थे ?
क्या आप इस भूमिका में थे ?
आपके कदमा आवास के अगल-बगल के अखाड़ा भी नहीं निकाल रहे थे तो आपने अगल-बगल के लोगों से भी बात करना क्यों उचित नहीं समझा ?
जब सारा मामला पटाक्षेप हो गया शांति पूर्वक, तब आपकी निद्रा बौखलाहट में जगी, आप वोट बैंक की राजनीति करना चाहते थे, वह नहीं पूर्ण होने से आपकी महत्वाकांक्षी राजनीति में गहरा धक्का लगा।

आपने जो आज के अखबार या सोशल मीडिया में आरोप लगाए कि अभय सिंह का परिवार 30 वर्ष पहले दंगा फसाद( इशारों इशारों में) में सम्मिलित थी, जिसे आज अखबार में प्रमुखता से छापा, तो मैं गर्व से कहता हूं कि जमशेदपुर में हिंदू त्रासदी हुआ, हिंदुओं के साथ में नाइंसाफी हुई तो मेरे पूर्वज हिंदुओं को बचाने के लिए अपनी भूमिका अदा किए। यह गर्व का विषय मैं मानता था, मानता हूं, और मानता रहूंगा। अगर हिंदुओं को बचाने के लिए हमारे परिवार को दंगाई बोलते हैं तो मैं इससे गर्व महसूस करता हूं और यह गलती एक बार नहीं सौ बार करने के लिए मैं भी तैयार हूं।

जहां तक हमारी राजनीतिक चोला बदलने की बात है तो सारे लोग जानते हैं कि हमने जेवीएम में भी रहते हुए हिंदुत्व से कभी समझौता नहीं किया, जिसका उदाहरण 2017 में बृहस्पतिवार, शुक्रवार के मुद्दे में स्थानीय प्रशासन के दबाव के बावजूद हमने अपना झंडा शुक्रवार को अकेले निकाला यह इतिहास को पढ़ ले और आप किस राजनीतिक चरित्र की बात करते हैं जिनके छन्नी में 100 छेद हैं वो दूसरे के ऊपर में आरोप ना लगाएं।

25 पार्टी बदलने वाले लोग जिनकी रात की और दिन की मानसिकता मात्र अपने कपड़े बदलने के जैसी भूमिका में हो उनको यह आरोप लगाने का अधिकार नहीं है।
जमशेदपुर की जनता आपके चरित्र को जानती है, आप चुप ही रहे अन्यथा हमारी पार्टी, हिंदू समाज आपको कभी माफ नहीं करेगा।
बन्ना गुप्ता के हिन्दू धर्म पर डिबेट करने की बात पर हमला करते हुए अभय सिंह ने कहा कि मैं कोई बहुत बड़ा विद्वान नहीं हूँ, न ही मैं कोई पंडित हूँ, मैं एक छोटा सा राम भक्त हूँ और यदि स्वास्थ्य मंत्री चाहते हैं तो बोले अपनी सरकार को कि मंच तैयार करवाएं मैं डिबेट करने को तैयार हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि जिन्हें इतना भी ज्ञात नहीं कि गीता में कितने श्लोक हैं वो डिबेट करेंगे, जो जूते पहन कर नारियल फोड़ने का कार्य कर रहे हैं उन्हें वेद और उपनिषद के बारे में कितना ज्ञान होगा यह सब जानते हैं।

अभय सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि …और एक आवश्यक जानकारी मैं मीडिया के माध्यम से देना चाहता हूँ कि मैं अपनी गिरफ्तारी को एवं जमशेदपुर के सारे मुद्दों को लेकर अपने वरीय नेताओं से, प्रतिपक्ष के नेता श्री बाबूलाल मरांडी जी से, वरीय नेताओं को जानकारी दी। उन्होंने इसमें कहा कि यह केवल आप का मुद्दा नहीं समाज का मुद्दा है। आप गिरफ्तारी नहीं दे, पुलिस ने स्वयं गलती की है। वह विगत दिनों दुर्गा पूजा भोग वितरण के मामले में जिसमें आपको केस किया गया है वह आप की गिरफ्तारी करें आपको अपनी गिरफ्तारी नहीं देनी है।