एक नई सोच, एक नई धारा

भुइयांडीह : अपराधी टकलू लोहार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, स्थिति गंभीर

IMG 20240201 WA0150 1024x576 1
IMG 20240201 WA0145 1024x576 1

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह स्थित साहू होटल के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने छायानगर निवासी टकलू लोहार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी तेज़ी से बर्निंग घाट की ओर फरार हो गए. इधर, टकलू के साथियों ने पास ही मौजूद पीसीआर वाहन की मदद से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया.

IMG 20240102 WA0052 1
IMG 20230708 WA00574 1

प्रत्यक्षदर्शी मानस ने बताया कि वो टकलू और अन्य साथियों के साथ कार बनवाने गया था. वह कार का जैक लगाने के लिए झुका था तभी बस स्टैंड की तरफ से दो बाइक पर सवार चार अपराधी मुंह बांधकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उन्होंने एक युवक को धर दबोचा पर युवक ने उसपर भी फायरिंग की. गोली उनके हाथ को छूते हुए निकल गई.

IMG 20230802 WA00754 1