एक नई सोच, एक नई धारा

एशियन गेम्स 2023 : कबड्डी में स्वर्ण पदक जीत कर भारत ने 100वां पदक हासिल किया

n5448424081696660382103944f74804e2865dd5f154028e19191a6e5303ffb1fa9f8d2443ebc87a88253aa

एशियन गेम्स 2023 : भारत ने एशियन गेम्स में पहली बार 100 मेडल का आंकड़ा छू लिया है. भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ताइवान को हराकर भारत को 100वां मेडल दिया. इसमें 25 गोल्ड भी शामिल है. इसके अलावा भारत ने अब तक 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं. महिला टीम ने रोमांचक फाइनल में ताइवान को 26-25 से हराया. आज पुरुष कबड्डी टीम भी गोल्ड मेडल के मुकाबले में उतरेगी. इसके अलावा पुरुष क्रिकेट भी गोल्ड के मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी. इससे पहले महिला क्रिकेट टीम गोल्ड पर कब्जा कर चुकी है. (जारी…)

IMG 20231001 WA0000

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में ताइवान के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की. हाफ टाइम तक भारतीय टीम 14-9 से आगे थी. दूसरे हाफ में भी उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 26-25 से मुकाबला जीतकर गोल्ड अपने नाम किया. अंतिम समय तक दोनों ही टीमों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिला. भारत अब तक 9 खेलों में कम से कम एक-एक गोल्ड मेडल जीत चुका है.सबसे अधिक 7 गोल्ड शूटिंग में मिले हैं. इसके अलावा 6 गोल्ड एथलेटिक्स में तो 5 गोल्ड आर्चरी में आए हैं. स्क्वाश में 2 गोल्ड आए. इसके अलावा टेनिस, घुड़सवारी, क्रिकेट, कबड्डी और हॉकी में भी एक-एक गोल्ड मिला है. (जारी…)

IMG 20230708 WA00573

भारत ने शुक्रवार तक 95 मेडल जीते थे. शनिवार को पहले 4 मेडल आर्चरी में आए. सुरेश वेन्नम और ओजस देवताले ने गोल्ड जीता. इसके अलावा अभिषेक वर्मा ने सिल्वर तो अदिति स्वामी ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया. इससे पहले भारत ने 2018 एशियन गेम्स में सबसे अधिक 70 मेडल जीते थे. एशियन गेम्स में अब तक सबसे अधिक 29 मेडल एथलेटिक्स में आए हैं. इसके अलावा भारतीय शूटर्स ने 22 मेडल अपने नाम किए. आर्चरी टीम भी 9 मेडल जीतने में सफल रही. (जारी…)

AddText 09 19 03.49.44

ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले ने गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाई जबकि अदिति स्वामी को ब्रॉन्ज मिला. आर्चरी टीम ने कुल 9 मेडल जीते. इससे पहले भारत ने इंचियोन में 2014 में हुए खेलों में 3 मेडल जीते थे. गोल्ड जीतने के बाद ज्योति ने कहा, मेरे पास शब्द नहीं है. इतने जज्बात उमड़ रहे हैं. मुझे सोचने के लिए समय लगेगा. वहीं गुरू और शिष्य के मुकाबले में 21 वर्ष के विश्व चैम्पियन देवताले ने 34 वर्ष के अभिषेक वर्मा को 149-147 से हराया.

IMG 20230802 WA00752