जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार स्थित बजरंगबली मंदिर के पास लगाये गये बजरंगी झंडा के पास पशु मांस फेंकने को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इसको लेकर माहौल गरमा गया है। इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों के लोग सड़कों पर उतर गये है और इसका विरोध कर रहे है। हालांकि, पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए मामले को संभाल लिया है और शांति समिति के लोगों के साथ मिलकर शांति व्यवस्था को कायम किया गया है।
इसको लेकर दोनों ही समुदाय के लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। यह बदमाशी किसने किया है, उसकी भी पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से ऐसे तत्वों की पहचान की जा रही है, जो समाज को बांटने की कोशिश की है. हालांकि, दोनों ही समुदाय के समझदार लोगों ने माना है कि यह किसी असामाजिक तत्वों का काम है। पुलिस मामले को शांत कर चुकी है और हालात काबू में है। दोनों ओर से मीटिंग का दौर शुरू हो चुका है।
कदमा बजरंगबली मंदिर के पास असमाजिक तत्वों ने फेंके माँस, माहौल बिगाड़ने का प्रयत्न, देखें वीडियो
