आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेवेन पैलेस बहुमंजिला फ्लैट के पास नाले से बरामद शव की पहचान 30 वर्षीय ट्रक चालक सोनू कुमार यादव के रूप में की गई है चालक की पहचान उसके साथियों ने की है। मृतक, अमरदीप सरदार ट्रांसपोर्टर के यहां अमरदीप सर्विस ट्रांसपोर्ट में ट्रेलर चलाता था। सोनू यादव मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के गिरियक थाना के बर्च्छिबीघा का रहनेवाला था। चालक सोनू यादव के साथी चालक सुभाष यादव, जयेंद्र कुमार, महेश यादव, किशोर यादव आदि ने बताया कि वह आत्महत्या नहीं किया है। रात में उसको उसका पार्टी जिसका माल लेकर आया था वही खाना खिलाने ले गया था सुबह में फ्लैट के नीचे नाली में उसका शव मिला है।
सोनू यादव के साथी चालकों ने बताया कि उसकी हत्या कर यहां शव को नाली में लाकर घुसा दिया है। चार तल्ला से गिरकर नाली में नहीं घुस सकता है। पुलिस साथी चालकों के बयान लेकर छानबीन में जुट गई है। वहीं जिसका माल लेकर आया था उसके 2 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक सोनू यादव के परिवार में पत्नी एवं 2 लड़का और एक लड़की है।