
जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने आज संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दुर्गा पूजा काशीडीह में हुए उपद्रव को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की।
उन्होंने कहा कि काशीडीह में धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति जो गोलगप्पा वाले को मार कर लहूलुहान कर दिए थे साथ ही पिंटू दास को उनके लोगों ने जो उस्तरा चला कर के घायल कर दिए थे, वह मंत्री बन्ना गुप्ता के इशारे में किया गया एक रणनीति है। चुनाव के समय नजदीक आते ही मंत्री बन्ना गुप्ता भयभीत होकर सक्रिय हो गए हैं और किसी भी प्रकार पुनः एक बार झूठे केस में अभय सिंह और उनके परिवार को झूठे आरोप में डालकर जेल भेजने की उनकी मंशा है। यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है, अभय सिंह के पूरे परिवार- तीनों भाई, तीन भतीजे एक भांजा के नाम पर उन्होंने जानबूझकर के केस दर्ज करवाया है।

अभय सिंह ने कहा कि सबसे बड़ी हास्यास्पद बात यह है कि अगर भुक्तभोगी धर्मेंद्र को मार पड़ा तो उसको सरकारी अस्पताल में ना ले जाकर प्राइवेट हॉस्पिटल में मंत्री जी के द्वारा क्यों रिकमेंड किया गया ?
साथ ही गोलगप्पे वाले और जो पिंटू दास है उनको क्यों नहीं टाटा मैन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ?
जिला प्रशासन इसकी जांच करें कि धर्मेंद्र को कितना चोट आया है। यह जानबूझकर मंत्री के द्वारा ड्रामा रचा गया है की लड़ाई झगड़ा बढ़े और अभय सिंह की लोकप्रियता खत्म हो।
अभय सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि एक मेडिकल बोर्ड का गठन होकर के धर्मेंद्र की बॉडी की जांच की जाए कि उनको कितने चोटे आई है। मंत्री बना गुप्ता इस केस को प्रभावित करना चाहते हैं और प्रशासन को लगातार दबाव बनाए हुए हैं।
श्री सिंह ने बताया कि प्रशासन की बातों से यह लगता है कि वह जिस प्रकार विगत दिनों रामनवमी झंडे के मसले पर दबाव में थे कि अभय सिंह को एक झूठे केस मोहम्मद सगीर के द्वारा रंगदारी का केस डलवाया गया था उसी प्रकार इस मारपीट केस में उनको भी अभियुक्त बना दिया जाए जिससे उनकी लोकप्रियता नष्ट हो जाए।

अभय सिंह ने कहा है की वीडियो फुटेज निकाला जाए, क्योंकि FIR में कहा गया है कि बंदूक राइफल हथियार लेकर के अभय सिंह के आदमी धर्मेंद्र को मारे हैं तो अभय सिंह ने कहा आज सोशल मीडिया की जमाने में या वीडियो फुटेज में कहीं भी अगर अभय सिंह या अभय सिंह के आदमी हथियार लेकर खड़े हो तो अभिलंब उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।
दुर्गा पूजा में अगर किसी प्रकार की कोई गलती करता है इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। यह मेले में आने जाने वालों की सुरक्षा पूजा समिति की पहली प्राथमिकता है अगर कोई बैड एलिमेंट इस प्रकार की हरकत करता है तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
बन्ना गुप्ता पहले अपने गिरेबान में झाँककर के देखे कि किस प्रकार कदमा, बिष्टुपुर अन्य जगहों पर उनके गुर्गों के द्वारा आज आतंक मचा हुआ है, जमीन लूटी जा रही है, जमीन लुटवाई जा रहे हैं, मकान को जमीनदोष करके अपना बनाया जा रहा है, जबकि कदमा के एक रोड को बंद करके अत्याचार किया गया है, जिसके लिए मंत्री बन्ना गुप्ता का पूर्ण जोर विरोध होगा। मैं जिला प्रशासन से आग्रह करता हूं कि अनुसंधान करें और जो दोषी हो उसको कड़ी से कड़ी सजा मिले

पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सुधांशु ओझा जी ने कहा कांग्रेसी होश में आए इस प्रकार की अगर जरूरत हमारे वरिष्ठ नेता अभय सिंह के साथ किया गया तो मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। कदमा मानगो की तरह एक काशीडीह को भी अस्तित्व करना चाहते हैं, सारी भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता उनके पक्ष में खड़े हैं और हम कोई भी आंदोलन का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।
संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री श्री हालदार नारायण शाह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, मानगो यादव महासभा के अध्यक्ष श्री जितेंद्र यादव, जिला मंत्री श्री पप्पू सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री राजीव सिंह जी सहित कई कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे।