एक नई सोच, एक नई धारा

डॉक्टर ने अपना ब्लड डोनेट कर बच्चे का किया इलाज, मानवता का दिया परिचय

IMG 20240211 WA0026

राँची : HCG अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल में कैंसर के एक मरीज को अस्पताल के एक डॉक्टर ने ब्लड डोनेट कर मानवता का परिचय दिया है. जानकारी के अनुसार एक बच्चे को कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसका इलाज तुरंत करना अति आवश्यक था. HCG अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल के कंसलटेंट पैडिएट्रिक ऑनकोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक कुमार ने बच्चे के इलाज की ज़िम्मेवारी ली.

IMG 20240102 WA00521

बच्चे की जांच करने पर उन्होंने पाया कि मरीज का हीमोग्लोबिन काफी कम है. उसे तत्काल खून की आवश्यकता थी. मरीज के ग्रुप का खून मिलना मुश्किल हो रहा था. यह एक संयोग ही था कि बच्चे का इलाज कर रहे डॉ अभिषेक के खून का ग्रुप भी वही था, जिसकी बच्चे को ज़रूरत थी. ऐसे में डॉ अभिषेक ने मानवता का परिचय देते हुए ख़ुद अपना खून देने का निर्णय लिया.

जान लें कि डॉ अभिषेक कुमार झारखंड के एकमात्र पैडिएट्रिक ऑनकोलॉजिस्ट हैं. जो वर्तमान में HCG अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल में कार्यरत हैं. मरीज़ की नाजुक स्थिति को देखते हुए खून की तत्काल व्यवस्था नहीं होने की कारण डॉ अभिषेक ने दरियादिली दिखाई और अपना खून उस बच्चे को दिया. खून चढ़ाने के बाद उस बच्चे की स्थिति में सुधार हुआ है. अब वो बिलकुल ठीक है.

IMG 20230708 WA00575
IMG 20230802 WA00755