Site icon

डॉक्टर ने अपना ब्लड डोनेट कर बच्चे का किया इलाज, मानवता का दिया परिचय

IMG 20240211 WA0026

राँची : HCG अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल में कैंसर के एक मरीज को अस्पताल के एक डॉक्टर ने ब्लड डोनेट कर मानवता का परिचय दिया है. जानकारी के अनुसार एक बच्चे को कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसका इलाज तुरंत करना अति आवश्यक था. HCG अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल के कंसलटेंट पैडिएट्रिक ऑनकोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक कुमार ने बच्चे के इलाज की ज़िम्मेवारी ली.

बच्चे की जांच करने पर उन्होंने पाया कि मरीज का हीमोग्लोबिन काफी कम है. उसे तत्काल खून की आवश्यकता थी. मरीज के ग्रुप का खून मिलना मुश्किल हो रहा था. यह एक संयोग ही था कि बच्चे का इलाज कर रहे डॉ अभिषेक के खून का ग्रुप भी वही था, जिसकी बच्चे को ज़रूरत थी. ऐसे में डॉ अभिषेक ने मानवता का परिचय देते हुए ख़ुद अपना खून देने का निर्णय लिया.

जान लें कि डॉ अभिषेक कुमार झारखंड के एकमात्र पैडिएट्रिक ऑनकोलॉजिस्ट हैं. जो वर्तमान में HCG अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल में कार्यरत हैं. मरीज़ की नाजुक स्थिति को देखते हुए खून की तत्काल व्यवस्था नहीं होने की कारण डॉ अभिषेक ने दरियादिली दिखाई और अपना खून उस बच्चे को दिया. खून चढ़ाने के बाद उस बच्चे की स्थिति में सुधार हुआ है. अब वो बिलकुल ठीक है.

Exit mobile version