एक नई सोच, एक नई धारा

राजभवन में हलचल तेज, सीएम आवास और राजभवन के बाहर तैनात हुये सुरक्षाकर्मी

IMG 20240131 WA0015

सीएम आवास और राजभवन के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. वहीं राजभवन में हलचल तेज हो गई है. डीआईजी अनूप बिरथरे भी सीएम आवास पहुंचे हैं. वह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

वहीं रांची डीसी और एसएसपी भी सीएम हाउस के अंदर गए.

n5791226421706706669355a22676f8ac4887e3764db70e167d1f366dab91d05fc537644038a85b882509e4

बता दें कि थोड़ी ही देर पहले कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के गेट नंबर दो से दो टूरिस्ट बसें सीएम आवास के अंदर घुसी है. बसों के पहुंचने से कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार सभी विधायकों को सीएम आवास से शिफ्ट किया जा सकता है.

IMG 20230708 WA00574 1

बता दें कि ईडी की टीम सीएम आवास में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है. वहीं सत्ता पक्ष के सभी विधायक और मंत्री भी सीएम आवास में ही मौजूद हैं.

IMG 20230802 WA00754 1