एक नई सोच, एक नई धारा

झारखंडकी राजनीति में सरगर्मी, 2 एसी बस पहुंची सीएम आवास

n5791105721706705483606672dbae52c54daa613e055211715e08f12eb43c2413692bda4bc73c0285a0e63
n5791105721706705483606672dbae52c54daa613e055211715e08f12eb43c2413692bda4bc73c0285a0e63

कांके रोड स्थित पुराने मुख्यमंत्री आवास में दो एसी बसें पहुंची है. दोनों बसें गेट नंबर दो से घुसी है. जानकारी के अनुसार यह अलर्ट के तौर पर बुलाया गया है, ताकि उत्पन्न किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सत्ता पक्ष के विधायकों को एक जगह पर सुरक्षित स्थान पर भेजा जा सके. बसों के पहुंचने से कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी विधायकों को सीएम आवास से शिफ्ट किया जा सकता है. बता दें कि ईडी की टीम सीएम आवास में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है. वहीं सत्ता पक्ष के सभी विधायक और मंत्री भी सीएम आवास में ही मौजूद हैं.

IMG 20230708 WA00574 1
IMG 20230802 WA00754 1