चाकुलिया : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर स्टार्क राइज पेपर मिल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ चल रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के चौथे दिन भी कोई विभागीय पहल नहीं हुई। इस कारण सभी ग्रामीण और किसानों ने निर्णय लिया है कि शनिवार सुबह 8 बजे से ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में जामडोल ग्रामीण सड़क को अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाएगा।


इसमें झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति बहरागोड़ा विधानसभा के सभी सक्रिय सदस्य समर्थन में रहेंगे। इसकी सूचना अनुमंडल दंडाधिकारी घाटशिला एवं अंचलाधिकारी चाकुलिया को दी गई है। यह जानकारी समिति के सदस्य कलन महतो ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।
