एक नई सोच, एक नई धारा

मानगो : डकैती का प्लान बना रहे 5 युवक को पुलिस ने पकड़ा, हथियार बरामद

2193ec80307461519b1642e6bc7f87e366189c1c2cd3d0bbf242b1caae3b54c1.0
IMG 20230708 WA00571
IMG 20230816 WA0004

जमशेदपुर : मानगो में डकैती की योजना बना रहे पांच युवकों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इन युवकों की गिरफ्तारी क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी ग्राउंड से हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वहां करीब आधा दर्जन अपराधर्मी बैठकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। उसके बाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर गठित पुलिस की विशेष टीम ने पांच युवकों को धर-दबोचा। तलाशी लेने पर पकड़े गये युवकों के पास से कई हथियार व कारतूस बरामद किये गए। यह जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। मौके पर मानगो के थाना प्रभारी विनय कुमार एवं बागबेड़ा के थाना प्रभारी केके झा मौजूद रहे। जिन युवकों की गिरफ्तारी हुई है उसमें बागबेड़ा कॉलोनी के रोड नंबर 5 का रहनेवाला अमन पाठक, बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी का अंकित कुमार शर्मा उर्फ जादु, मानगो टीचर्स कॉलोनी का विशाल कुमार उर्फ राहुल कुमार तिवारी उर्फ छेछे, अनुराग जायसवाल उर्फ बुढा और वहीं का रहनेवाला रॉनित सिंह उर्फ रॉनी शामिल है।

AddText 08 02 01.40.24 1