एक नई सोच, एक नई धारा

सीतारामडेरा : पत्नी को भगाने का आरोप लगाते हुए पति ने मां बेटी पर बस्ती वासियों के साथ किया

cfb7c78c5fe22f525c28d7eeba1f80f7472066e23cc120e7fed92a08e91cf65d.0
AddText 08 15 01.54.00
AddText 08 15 01.41.39
AddText 08 14 11.36.38

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छाया नगर डब्बा लाइन में शुक्रवार की सुबह लगभग 11:30 बजे पत्नी और बेटे को भगाने का आरोप लगाते हुए आरोपी पति बिल्लू राय ने बस्ती के महिला और पुरुष के साथ मिलकर मां बेटी के ऊपर हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान बेटी तो किसी तरह बचकर निकल गई। मगर मां को बस्ती वासियों ने बंधक बना लिया। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मां को बस्ती वासियों के चंगुल से आजाद कराकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। (जारी…)

85fcfb9d93a382a1b0875d05adc38d10a2568ebd16cc1ff6625c61487d5f2a40.0
AddText 08 15 12.40.23
AddText 08 15 12.47.54
AddText 08 14 11.45.54

घटना में बिरसा नगर निवासी बेटी रूबी कौर और साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी मां रीता कौर घायल हो गए हैं। जहां घटना में रूबी कौर के दोनों हाथ में गहरे जख्म हुए हैं। वहीं मां रीता कौर को सर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें भी आई है। मामले में बेटी रूबी कौर ने बताया कि उनका सीतारामडेरा डब्बा लाइन में एक घर है और जो काफी दिनों से बंद पड़ा है। उसी के साथ सफाई के लिए मां बेटी वहां गए थे। साथ में उनके पति सतनाम सिंह भी थे। अभी वे सभी घर के पास पहुंचे ही थे कि बस्ती का रहने वाला बिल्लू राय आकाश, बादल, सुनीता समेत अन्य महिला और पुरुषों को साथ लेकर उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे। इसी बीच बिल्लू राय ने मां रीता कौर के गर्दन में उस्तरा सटा दिया। इस दौरान बीच बचाव करने पर मेरे दोनों हाथ जख्मी हो गए और मैं किसी तरह वहां से बचकर इलाज के लिए पति के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंची। जबकि बस्ती वासियों ने मेरी मां को बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दी। (जारी…)

AddText 08 15 11.38.25
AddText 08 15 01.23.24
AddText 08 15 12.30.27
IMG 20230802 WA0075

साथ ही उनका मोबाइल भी छीन लिया। जिसके बाद मैंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले के कारणों के बारे में बेटी ने बताया कि बिल्लू राय की पत्नी बीते एक साल से अपने 12 वर्षीय बेटे को लेकर घर से फरार है। जिसका आरोप हैदराबाद में वेटर का काम करने वाले मेरे भाई 20 वर्षीय रणवीर सिंह पर लगाते हुए उसने हमारे साथ मारपीट की है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी को मेरा भाई भगा कर ले गया है। मगर यह पूरी तरह झूठ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मां बेटी ने मामले की शिकायत थाने में की है।