एक नई सोच, एक नई धारा

प्रेमिका ने उठाया खौफ़नाक कदम, 11 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट

f2fbc062143e9e390dd0dc82c9b9fd106d875b13c720f8c8b890f2409733e27d.0

दिल्ली से बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। राजधानी के इंद्रपुरी इलाके में एक महिला ने 11 साल के दिव्यांश (बिट्टू) का गला घोंटकर हत्या कर दी, इसके बाद मासूम के शव को घर के बेड में ही छिपा दिया था। (जारी…)

AddText 08 15 01.54.00
AddText 08 15 01.41.39

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 24 साल की आरोपी पूजा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पूजा अपने बॉयफ्रेंड की बेवफाई से नाराज थी, जिसके चलते उसने उसके मासूम बेटे की हत्या कर दी। पूजा ने 10 अगस्त की दोपहर को जब दिव्यांश घर में सो रहा था तभी उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। (जारी…)

AddText 08 14 11.36.38
AddText 08 15 12.40.23
AddText 08 15 12.47.54

पूजा और जितेंद्र साल 2019 से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। जितेंद्र ने पूजा से अपनी पत्नी को तलाक देकर शादी का वादा किया था, लेकिन साल 2022 में जितेंद्र पूजा को छोड़कर वापस अपनी पत्नी और बेटे दिव्यांश के साथ रहने लगा था। इसी बात को लेकर पूजा जितेंद्र से नाराज थी और उसे सबक सिखाना चाहती थी। (जारी…)

AddText 08 14 11.45.54
AddText 08 15 11.38.25

पूजा को लगता था कि जितेंद्र ने अपने बेटे दिव्यांश के कारण उससे शादी के लिए इनकार कर दिया, जिसके बाद वो दिव्यांश की हत्या कर दी। पूजा ने 10 अगस्त को एक कॉमन फ्रेंड से इंद्रपुरी में जितेंद्र के घर का पता पूछा. जब वो वहां पहुंची तो घर का दरवाजा खुला था और दिव्यांश बेड पर सो रहा था, घर में कोई नहीं था। तभी पूजा ने मासूम की जान ले ली और उसी बेड में शव को छिपाकर भाग गई। (जारी…)

AddText 08 15 01.23.24
AddText 08 15 12.30.27
IMG 20230802 WA0075

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पूजा की पहचान की। 3 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पूजा को बक्करवाला इलाके से गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस की कड़ी पूछताछ में पूजा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।