झारखंड : पलामू जिले के टाउन थाना क्षेत्र के बिस्फुटा पुल के पास एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली, महिला और उसके तीनों बच्चों का शव रेलवे ट्रैक से बरामद होने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गई। घटना की सूचना के बाद टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक महिला और उसके तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लिया। मृतक महिला की पहचान पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र की एकता गांव की रहने वाली मनीता देवी के रूप में की है।
मृतक महिला मनीता देवी की शादी हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़गपुर गाँव के रहने वाले रवि सिंह के साथ हुई थी। अन्य मृतकों में महिला की दो बेटी और एक बेटा भी शामिल है। तीनों बच्चों की उम्र 3 से 7 वर्ष के बीच की है। आत्महत्या के कारणों की छानबीन में पुलिस जुट गई है.पुलिस ने मौके वारदात से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
ट्रेनों का संचालन रुका, रेलवे ट्रैक से हटाए शव
टाउन थाना की पुलिस ने चारों के शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया। रेलवे ट्रैक पर महिला और उसके तीनों बच्चों के शव पड़े होने के कारण रेलवे का परिचालन कुछ देर तक बाधित रहा। हालांकि पुलिस के द्वारा सभी शव को रेलवे ट्रैक से हटा लिए जाने के बाद परिचालन सामान्य हो गया।
टाउन थाना की पुलिस के द्वारा मृतक महिला मनीता देवी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने आखिर किन कारणों से अपने तीन मासूम छोटे-छोटे बच्चों के साथ आत्महत्या जैसे बड़े कदम को उठा लिया। घटना की सूचना के बाद पलामू जिला के एसपी चंदन कुमार सिन्हा भी मौके वारदात पर पहुंचे।
आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
महिला द्वारा अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या किए जाने की घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। रेलवे ट्रैक पर शव बरामद के साथ आसपास के गांव के रहने वाले सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई। लोग घटना को लेकर पारिवारिक विवाद के बाद उठाया गया खौफनाक कदम बता रहे हैं। हालांकि पुलिस की तरफ से स्पष्ट नहीं किया गया है कि आखिर किन कारणों से महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या की है।