एक नई सोच, एक नई धारा

राहुल गाँधी का वक्तव्य उनके मानसिक दिवालियापन का प्रमाण है – स्वामी दिव्यानंद 

aa56f80ba57513f1e27112af222f44e8c182419fceeed875ced6720ec2db1f18.0

स्वामी दिव्यानंद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति हमलावर हैं। उन्होंने कहा है कि राहुल विदेश में जाकर अपने देश की आलोचना करते हैं। यह अति निंदनीय बात है। उन्होंने भारत माता के आंचल को कलंकित करने का कुत्सित प्रयास किया है। 130 करोड़ भारतवासियों की भावना पर उन्होंने आघात किया है। भारत के लोकतंत्र का अपमान किया है।

aa56f80ba57513f1e27112af222f44e8c182419fceeed875ced6720ec2db1f18.0

स्वामी ने कहा कि देशवासी इसे कभी क्षमा नहीं करेंगे। सभी वर्ग के लोगों को इनका विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के इस कृत्य से देश के प्रति उनका प्रेम कैसा है, यह प्रदर्शित होता है। यह देख कर लगता है कि यह इनके मानसिक दिवालियापन का प्रमाण है। दिव्यानंद महाराज ने कहा है कि देश का अपमान कदापि सहन नहीं कर सकते। अपने वक्तव्य के लिए राहुल गांधी भारत वासियों से क्षमा मांगें, अन्यथा देशवासी अगले चुनाव में उन्हें सबक अवश्य सिखायेंगे।