एक नई सोच, एक नई धारा

मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरा, 10 से अधिक लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

n63091399717263402925873fc66612b9774ef557b69ff92d622e97c269e33ebef548af569aa83c923d0ac2
n63091399717263402925873fc66612b9774ef557b69ff92d622e97c269e33ebef548af569aa83c923d0ac2

उत्तर प्रदेश : मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर एक तीन मंजिला मकान गिर गया है और 10 से अधिक लोग और पशु मलबे में दब गए हैं. इस हादसे के बाद राहत और बचाव का काम जारी है, जो मकान गिरा है उसके मालिक का नाम नफ्फो अलाउद्दीन है और इस मकान के नीचे डेयरी चल रही थी. एडीजी मेरठ जोन डी.के.ठाकुर ने कहा एक महिला साइमा को मलबे से बाहर निकला गया, एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया है, अबतक कुल 4 निकाले गए है.

IMG 20240309 WA00281 1
IMG 20240309 WA00271 1

वहीं एडीजी मेरठ ध्रुव कांत ठाकुर का कहना है इस हादसे की सूचना मिली थी कि 3 मंजिला इमारत गिर गई है. इसके बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया और 4 लोग अभी भी फंसे हुए हैं और बचाव अभियान जारी है. यह हादसा मेरठ की जाकिर कॉलोनी गली नंबर 8 का है. इस हादसे के बाद मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे गए हैं. राहत और बचाव के काम के लिए आस-पास के लोग भी पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में हुए हादसे का संज्ञान लिया, मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहत-बचाव की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के लिए और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

IMG 20240309 WA00261 1

इस हादसे पर मेरठ संभाग की कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने कहा, “ज़ाकिर कॉलोनी में एक इमारत गिर गई है. इसके नीचे 8-10 लोग फंसे हुए हैं. बचाव अभियान जारी है. पुलिस और दमकल अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं, सेना, NDRF, SDRF को सूचित कर दिया गया है.” इसके साथ ही एडीजी डीके ठाकुर ने कहा कि 8 लोगों के दबे होने की आशंका है. अमरोहा और सहारनपुर से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई हैं, मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और राहत और बचाव का काम जारी है.