एक नई सोच, एक नई धारा

सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर, विमानों की लैंडिंग बंद

n63090021117263399480405304257458443ed1201a11e67060d700fe31037d39043871b988d407c577c52c
n63090021117263399480405304257458443ed1201a11e67060d700fe31037d39043871b988d407c577c52c

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को जमशेदपुर दौरे को लेकर सोनारी एयरपोर्ट पर सेना और एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर में सैन्य अधिकारियों के दल ने व्यवस्था का जायजा लिया.

वहां पीएम के हेलीकॉप्टर की कैसे लैंडिंग होनी है, इस बारे में निरीक्षण किया. 15 सितंबर को पीएम के आगमन से लेकर प्रस्थान तक कोई फ्लाइट सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भरेगी.

IMG 20240309 WA00281 1
IMG 20240309 WA00271 1

इसके अलावा पीएम मोदी के प्रयोग किए जाने वाले रूट लाइन पर नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है, इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश में लिखा है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सोनारी एयरपोर्ट से 200 मीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून जैसी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस नियम का उल्लंघन करने पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होगी.

IMG 20240309 WA00261 1