
सीनी : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीनी संस्थान में भी योग दिवस मनाया गया। सीनी स्थित रेलवे इंस्टीट्यूट सीनी में मुख्य अतिथि सहायक कार्मिक पदाधिकारी कारखाना के श्री पी रवि किरण योगा शिक्षक श्री सुदर्शन राव, श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता चितरंजन पटनायक, आर के दास, राजेश प्रसाद, अरविंदो सतपती के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और योगा शिक्षक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सुदर्शन राव, राजेश कुमार ने योगा के विभिन्न प्रकार के योगा टिप्स योगासन बताये।


इस कार्यक्रम में कर्मचारी, शिक्षक, विद्यार्थियों ने भाग लिया अंत में प्रतिभागियों को प्रथम श्रुति प्रधान, द्वितीय अनुष्का दास घोष, तृतीय गौतम कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पी रवि किरण, चितरंजन पटनायक, देवाशीष दास, व्यास कुमार रजक, कमल पंडा, अजय प्रसाद, पवित्रो महतो इत्यादि उपस्थित थे।
















