एक नई सोच, एक नई धारा

पश्चिम बंगाल में महिलाओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, कपड़े फाड़े

Screenshot 2024 0512 232826
Screenshot 2024 0512 232826

संदेशखाली : लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में एक बार फिर तनाव जैसी स्थिति देखने को मिली. महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा. इतना ही नहीं इन महिलाओं ने कार्यकर्ताओं के कपड़े भी फाड़ दिए. घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये हमला टीएमसी विधायक सुकुमार महतो के सहयोगी तातन गायेन पर हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं और भीड़ एक शख्स के पीछे भागते हैं और उसे जब पकड़ लेते हैं तो पहले तो उसे जमकर कूटते हैं फिर उसके कपड़े भी फाड़ दिए जाते हैं. आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ता फर्जी वीडियो बना रहे थे. इसके बाद संदेशखाली थाने का घेराव भी किया गया. इस दौरान महिलाओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई.

दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज रविवार को उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखाली पलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया था. ये कार्यकर्ता डकैती के झूठे मामले में गिरफ्तार किए गए पार्टी कार्यकर्ता की रिहाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस से झड़प हो गई. साथ ही महिलाओं ने टीएमसी नेता के घर पर भी हमला कर दिया.

IMG 20240309 WA00261

इस बीच रविवार को बीजेपी ने संदेशखाली थाने के सामने विरोध प्रदर्शन के दौरान बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार रेखा पात्रा भी थीं. रेखा पात्रा ने दावा किया कि भ्रष्टाचार का दौर अब भी जारी है. ये लोग हमारे नाम पर केस करने की धमकी दे रहे हैं. तृणमूल साजिश रच रही है. उन्होंने मां-बहनों पर अत्याचार किया है. हमारा आंदोलन राजनीतिक नहीं था. दिलीप मल्लिक, भक्त दास, बाबू मंडल ये सभी लोग बीजेपी को बदनाम करने के लिए कर रहे हैं, क्योंकि वह हमारे साथ खड़ी है.