एक नई सोच, एक नई धारा

बिग ब्रेकिंग : सोलर कम्पनी में धमाके से 9 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

n5660641921702794233500dc58f27e61002991b30ec93725dc2510cc4160dea7c3421dd25e91609c8d79ac
n5660641921702794233500dc58f27e61002991b30ec93725dc2510cc4160dea7c3421dd25e91609c8d79ac

नागपुर : महाराष्ट्र नागपुर में एक कंपनी में बड़ा धमाका हुआ है। पुलिस ने कहा कि रविवार को हुए धमाके में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि विस्फोट सुबह नौ बजे बाजारगांव इलाके में सोलर इंडस्ट्रीज की कास्ट बूस्टर यूनिट में हुआ। (जारी…)

IMG 20231127 WA0013
IMG 20230625 WA00001

यह कंपनी नागपुर अमरावती रोड पर बाजार गांव में स्थित है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट आज सुबह करीब नौ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब विस्फोटकों को पैक करने का काम चल रहा था। विस्फोट काफी तीव्र था और वहां मौजूद कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो गई। सोलर एक्सप्लोसिव के मुख्य दरवाजे के सामने बड़ी संख्या में मजदूरों के परिजन इकट्ठा हो गए हैं।

IMG 20230802 WA00753