एक नई सोच, एक नई धारा

टेल्को : ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, पहले से ही कई मामले दर्ज है युवक पर

1c603e49f941c8f0916019aa9ea1e98667dff5d37ae6d3429c4dcd3ea01f016d.0
IMG 20230625 WA0000
IMG 20230916 WA0000

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट डीवीसी बिजली ग्रिड के पास से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक टेल्को कॉलोनी के रोड नंबर 5 निवासी आकाश कुमार सिंह उर्फ गोलू है। उसके पास से पुलिस ने आठ पुड़िया ब्राउन शुगर, एस सुजुकी मोटरसाइकिल और एक मोबाइल जब्त किया है। सके खिलाफ पहले से ही टेल्को, बिष्टुपुर, सिदगोड़ा में करीब आधा दर्जन केस है। आकाश काफी दिनों से उस इलाके में बड़े पैमाने पर नशा का कारोबार कर रहा है। इसको लेकर यह कार्रवाई की गयी है।

IMG 20230802 WA00751