जमशेदपुर : ट्यूब बारीडीह कॉलोनी क्वाटर नंबर L6-47 में रहने वाली एक महिला आरती कुमारी का बुधवार शाम के समय 7 बजे जब वो बाजार से घर आ रही थी तब पर्स और मोबाइल चोरी कर चोरो ने छिन्ताई को अंजाम दिया।घटना में महिला को काफी चोट भी आई है। इस घटना के ठीक थोड़े समय बाद 7:30 बजे एक पंजाबी महिला से भी पर्स लूटने का प्रयास किया गया पर चोर नाकामयाब रहे। आये दिन मोहल्ले मे चोरो का आतंक बना रहता है मोहल्ले के लोग काफी डरे सहमे हुए है। नशाखोरी आपराधिक गतिविधियों का सबसे मुख्य कारण बनता जा रहा है। नशा के लिए युवक चोरी – छिनतई जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और इस चक्कर में आम जनता को गंभीर चोट या कोई बड़ा हादसा होने की संभावना हो जाती है।


