एक नई सोच, एक नई धारा

केरला समाजम हिन्दी स्कूल में युवा महोत्सव में विजेताओं को किया गया सम्मानित

1002153343

जमशेदपुर : केरला समाजम हिन्दी स्कूल में वार्षिक युवा महोत्सव पारितोषिक वितरण समारोह का मंगलवार को भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीओ टी के प्रेसिडेंट के. मुरली धरन सर, केरला समाजम मॉडल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती नंदनी शुक्ला तथा बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के सदस्यगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

1002153343

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात् विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें समूह नृत्य तथा समूह-गान शामिल थे। पूरे सभागार में उत्साह और उल्लास का वातावरण छाया रहा।

इस अवसर पर सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान अनुरंजन सर ने पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा और नेतृत्व की भावना विकसित करते हैं।”

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान अनुरंजन सर ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “युवा महोत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा और मेहनत का सम्मान है। यह उन्हें और ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए प्रेरित करता है।”
कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका प्रीति कुमारी और छात्र रोहित शर्मा के द्वारा बड़े प्रभावशाली और आकर्षक ढंग से किया गया। विद्यालय परिवार ने इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।