एक नई सोच, एक नई धारा

यात्री के चेहरे पर उड़ रही थीं हवाइयां, फिर.. पेट से निकला करोड़ों रुपए का राज

IMG 20240626 WA0011

दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर इथियोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट ईटी-686 के लैंड होते ही एयर कस्‍टम प्रिवेंटिव के अफसर खासे अलर्ट हो गए थे. अदीस अबाबा से आई इस फ्लाइट के मुसाफिरों पर कस्‍टम अफसर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए थे. इसी बीच, कस्‍टम अधिकारियों की निगाह इसी फ्लाइट से आए एक मुसाफिर पर टिक जाती है. इस यात्री का शरीर पसीने से लतपथ और चेहरे पर हवाइयां उड़ी हुईं थी.

IMG 20240309 WA00281

इस यात्री को देखने के बाद कस्‍टम अफसरों को इस बात का पूरा यकीन हो गया था कि इसके साथ कुछ न कुछ गड़बड़ है. कस्‍टम अफसरों ने पहले इस यात्री को ग्रीन चैनल से गुजरने तक इंतजार किया, इसके बाद कस्‍टम अधिकारियों ने उससे पूछा कि क्‍या उसके पास कुछ ऐसा है, जिसको डिक्‍लेयर किया जाना चाहिए था. जिसके जवाब में इस यात्री ने स्वेच्छा से स्वीकार कर लिया कि उसने प्रतिबंधित ड्रग्‍स गटक रखे हैं. जिसके बाद, इस यात्री को सफरदजंग हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.

IMG 20240309 WA00271

कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए इस यात्री की पहचान साइमन अल्फ्रेड नगोंग के रूप में की गई है. वह मूल रूप से कैमरून गणराज्य का नागरिक है. उन्‍होंने बताया कि सफदरजंग हॉस्पिटल में सात दिन चली लंबी कवायद के बाद इस शख्‍स के पेट से करीब 73 कैप्‍सूल बरामद किए, जिसमें सफेद पाउडर भरा हुआ था, जिसका भार करीब 1096 ग्राम है. जांच में पता चला कि कैप्‍सूल में भरा सफेद पाउडर कोकीन है.

IMG 20240309 WA00261

कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, आरोपी यात्री के कब्‍जे से बरामद की गई कोकीन की कीमत करीब 10.90 करोड़ रुपए आंकी गई है. कस्‍टम ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 43(ए) के तहत कोकीन को जब्‍त कर साइमन अल्फ्रेड न्गोंग को गिरफ्तार कर लिया हैं. मामले की जांच अभी जारी है.