एक नई सोच, एक नई धारा

जिसको जो कहना हो कहे, एजेंसियां काम करेंगी, देश को लूटने नहीं देंगे, लूटा हुआ लौटाना होगाः पीएम मोदी

n58057301017071432537277832290e5538882b551de1e809925caeec40efd06d720f6f4cf5f25d8337c9cf

हम देश को लूटने नहीं देंगे और जिसने भी देश को लूटा है उसे लौटाना होगा. पीएम मोदी के इस बयान को मौजूदा सियासी स्थितियों से जोड़कर देखा जा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज सजा काट रहे कुछ लोगों को महिमांडन करने का काम किया जा रहा है. उनको महान बताया जा रहा है, लेकिन मैं बता दूं कि ऐसी बातें लंबी नहीं चल सकती है. जांच करना एजेंसियों का काम है, जो कि पूरी तरह से स्वतंत्र हैं. फैसला देना अदालत का काम है औ वो अपना काम कर रही है.

IMG 20240102 WA00521

पीएम बोले- हमें देश के सामर्थ्य पर भरोसा है

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें देश के सामर्थ्य पर भरोसा है. हमें लोगों की शक्ति पर भरोसा है. देश की जनता ने जब हमें पहली बार सेवा करने का अवसर दिया तो हमने पहले यूपीए सरकार के जो गड्ढे थे उनको भरते रहे. दूसरे कार्यकाल में नए भारत की नींव रखी. उज्जवला, आयुष्मान समेत कई योजनाएं लोगों के लिए शुरू की गई.

पीएम ने कहा, आज देश में जिस रफ्तार से काम हो रहा है, कांग्रेस सरकार इस तेजी की कल्पना भी नहीं कर सकती. हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाएं और शहरी गरीबों के लिए 80 लाख पक्के मकान बने हैं. अगर कांग्रेस की रफ्तार से यह घर बने होते तो क्या होता? कांग्रेस को यह काम करने में 100 साल जाते.

IMG 20230708 WA00575

ईडी ने झारखंड के पूर्व सीएम सोरेन को किया था गिरफ्तार

दरअसल, पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया है. चंपई ने विधानसभा में बहुमत भी साबित कर दिया है. दूसरी ओर आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन दे रखा है. बिहार में राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव भी ईडी का चक्कर लगाते हुए नजर आए हैं.

IMG 20230802 WA00755