एक नई सोच, एक नई धारा

विश्व हिन्दू परिषद ने मानगो गांधी मैदान मे वक्फ बोर्ड संशोधन के विरोध मे होने वाली जनसभा पर कडा विरोध जिला प्रशासन को दर्ज कराया

IMG 20240927 WA0009
IMG 20240927 WA0009

जमशेदपुर : 3 अक्टूबर से पूरे देश मे हिंदूओं का महापर्व दुर्गा पूजा शुरू होने जा रहा है जो बडे धूमधाम हर्षोल्लास से जमशेदपुर मे भी मनाया जाता है। ठीक इसके पूर्व समाचार और सोशल मिडिया के माध्यम से विश्व हिन्दू परिषद को यह जानकारी मिली है कि झामुमो के एक नेता जिसका नाम बाबर खान है, वह ठीक दुर्गा पूजा से पहले 29 सितंबर रविवार को मानगो के गांधी मैदान मे वक्फ बोर्ड संशोधन को लेकर केंद्र सरकार के विरोध मे एक जनसभा का आयोजन करने की योजना बनाई है, जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन भी दिया गया है।

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA00271

इस मामले को विहिप जमशेदपुर समिति ने काफी गंभीर और चिंताजनक बताया और मानगो मे आयोजन होने वाले जनसभा पर प्रतिबंध लगाने और आयोजकों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यलय, वरीय पुलिस अधीक्षक, और अनुमंडल पदाधिकारी कार्यलय मे अपना विरोध दर्ज कराने पहुंची। ए डी एम लाॅ & आर्डर से मिलकर विश्व हिन्दू परिषद के जिला समिति ने इसपर कडी कारवाई करने को लेकर शिकायत दर्ज की।

IMG 20240309 WA00261

ज्ञात हो कि षडयंत्र के तहत पूर्व की कांग्रेस सरकार मे मुस्लिम समुदाय को वोट की खातिर खुश करने के लिए मूल संविधान मे परिवर्तन कर कई कानून बनाकर उन्हे कई तरह की शक्तियां प्रदान की और देश मे हिंदूओं के साथ छल कर हमेशा से कमजोर करने का प्रयास किया, इसी के तहत वक्फ कानून बनाकर देश मे सेना, रेलवे के बाद सबसे ज्यादा जमीन वक्फ बोर्ड के पास चली गयी, जिसमे से बहुत से जमीन हिंदूओं की है और वक्फ कानून के तहत आप उसे वापस नही ले सकते, वक्फ बोर्ड पर कुछ मुस्लिम समुदाय के विशेष लोगों का अधिकार है और इसकी संपति का गरीब मुस्लिम वर्ग को लाभ नही मिल रहा इसी को लेकर केंद्र मे मौजूदा सरकार संशोधन कर वक्फ मे सिर्फ सुधार करने जा रही है पर मुस्लिम समुदाय को केंद्र सरकार के विरोध मे देशभर मे भड़काने का कार्य विपक्षी दल के नेताओ द्वारा किया जा रहा है और जमशेदपुर मे भी शांतिपूर्ण माहौल को षडयंत्र कर बिगाडने का प्रयास किया जा रहा है और विश्व हिन्दू परिषद जमशेदपुर इसके विरोध मे जिला प्रशासन को अवगत कराकर इसे रोकने की मांग करता है, जिला प्रशासन कार्यलय विरोध दर्ज कराने विहिप सिंहभूम विभाग सहमंत्री अरूण सिंह, जिला के अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री चंद्रिका भगत, बजरंगदल सहसंयोजक चंदन दास, प्रवीण सिंह, सहमंत्री उतम कुमार, मातृशक्ति सह प्रमुख सविता सिंह, सेवा प्रमुख जीतेंद्र प्रमाणिक, धर्म प्रसार के विवेक सिंह, धर्म यात्रा प्रमुख हर्ष यादव जी पहुंचे।