बांग्लादेश मे हिंदू युवक दीपू दास की हत्या के बाद से ही भारत का हिंदू समाज आक्रोशित है , जमशेदपुर मे विहिप बजरंगदल हिंदू समाज की ओर से जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता की अध्यक्षता मे क़ई धार्मिक और सामाजिक संगठन हिंदू जागरण मंच, भूतपूर्व सैनिक परिषद, हिंदूपीठ, युवा मोर्चा, ABVP समेत कई संगठन के सैकडों कार्यकर्तागण उपस्थित हुए और दीपू दास को भावपूर्ण श्रद्धांजली देते हुए साकची जुबलीपार्क गेट से लेकर साकची गोलचक्कर भगवा चौक तक आक्रोश मार्च निकाला।।

साकची गोलचक्कर भगवा चौक पर बांग्लादेश सरकार और जमात ए इस्लाम का पुतला फूंका , विहिप सिंहभूम विभाग मंत्री अरूण सिंह ने बताया कि विहिप बजरंगदल जमशेद्पुर हिंदू समाज की ओर से भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश मे रह रहे हिंदूओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा कडी आर्थिक और सैनिक कारवाई करने की मांग करती है क्योंकि वर्तमान मे भारत की मौजूदा सरकार को हिंदू हित की रक्षा के लिए चुनकर सत्ता पर बिठाया गया है तो भारत समेत प्रत्येक देश के हिंदूओं की रक्षा करना भारत सरकार का कर्तव्य है अगर भारत सरकार हिंदूओं की रक्षा नही कर पाती है तो विहिप पूरे विश्व के हिंदूओं को एकजुट कर अपनी लडाई स्वयं लडेगी ,बांग्लादेश की ये घटना अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है , भारत विरोधी पकिस्तान आतंकवाद समर्थित बांग्लादेश सरकार के मुखिया मोहम्मद युनूस के शह मे इस्लामिक गुट जमात ए इस्लाम के कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हिंदूओं को निशाना बनाकर हिंसा मे बढोतरी देखने को मिली है , विहिप बजरंगदल से देवेंद्र गुप्ता, जनार्दन पांडेय, अवतार सिंह गांधी, अवतार सिंह परमार चंद्रिका भगत, उत्तम कुमार दास , चंदन दास, दीपक बजरंगी, प्रवीण सिंह, सविता सिंह, ज्योत्सना सरकार, अर्चना सिंह, जीतेंद्र प्रमाणिक, दीपक वर्मा, आकाश राज, आयुश कुमार समेत हिंदू जागरण मंच के बलबीर मंडल, भूतपूर्व सैनिक परिषद के सुशील सिंह, हिंदू पीठ से दिलजय बोस, सोमनाथ सिंह, युवा मोर्चा से सुशील सिंह, प्रकाश दूबे समेत सैकडों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।











