एक नई सोच, एक नई धारा

राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में यूनियन की कार्यकारिणी बैठक हुई संपन्न, कई मुद्दों पर हुई चर्चा, पढ़ें पूरी खबर

IMG 20230819 WA0007

जमशेदपुर : आज गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के सभा हॉल में यूनियन के कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेशश्वर पांडे की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य मुद्दा आने वाले ग्रेड रिवीजन में चार्टर ऑफ डिमांड को बनाना था। इसके लिए सभी कमेटी मेंबरों से आग्रह किया गया कि वे जल्द से जल्द अपने कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर उनके सुझावों को लेकर आएं।

IMG 20230819 WA0008

टिनप्लेट कंपनी में ग्रेड रिवीजन पुराने कर्मचारियों के लिए एक अप्रैल 2024 से एवं एन एस ग्रेड के कर्मचारियों का 1 अप्रैल 2025 से देय होगा l इस सभा में सर्वप्रथम अपने से बिछड़े हुए साथियों की याद में 2 मिनट का मौन धारण उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सभा के मुख्य मुद्दे इस प्रकार थे

AddText 08 15 01.54.00
AddText 08 15 01.41.39
AddText 08 14 11.36.38
AddText 08 15 12.40.23
AddText 08 15 12.47.54

◆ पिछले दिनों जो स्कूल बस की सुविधा कर्मचारियों की बंद कर दी गई थी उसे फिर से जल्द से जल्द चालू किया जाए।

◆ कैंटीन, हॉस्पिटल और हाउसिंग की कार्यप्रणाली एवं आधुनिकता के लिये और अधिक अच्छे प्रयास किये जाएँ।

◆ ग्रेड में नाइट शिफ्ट एलाउंस, मोबाइल अलाउंस, डीए का रेट, पेट्रोल अलाउंस, लीव बैंक, स्पोर्ट्स एक्टिविटी, रिटायरमेंट के समय अनफिट का पूरा पैसा, इंसेंटिव बोनस प्वाइंट रेट, और सभी अलाउंस में बढ़ोतरी होनी चाहिए।

◆ मैन पावर में कमी होने के चलते नई बहाली को और अधिक संख्या में किया जाए जिसमें कर्मचारियों के वैसे बच्चे जिन्होंने बीटेक में डिग्री हासिल की है एवं जो बच्चे मैट्रिक पास हैँ उनको भी सम्मिलित किया जाए।

◆ डिपार्टमेंटल हेड एवं कमेटी मेंबरों के साथ महीने में एक बार मीटिंग की जाए।

◆ जिस विभाग में अगर कोई भी वैकेंसी है तो उस वैकेंसी को जल्द से जल्द भरा जाए।

◆ गैराज में नए परमानेंट ड्राइवर की भर्ती की जाए I

◆ स्थाई परवर्ती के काम में स्थाई भर्ती लेकर उसको पूरा किया जाए।

◆ सालाना बोनस 20% और साथ में गिफ्ट दिया जाए।

◆ पुराने ग्रेड एवं एन एस ग्रेड को सम्मिलित करके एक किया जाए।

◆ कर्मचारियों की सुरक्षा, उत्पादन,उत्पादकता क्वालिटी, एवं लाभ के क्षेत्र में और अच्छा काम होना चाहिए।

◆ टाउनशिप में कर्मचारियों के बच्चों के शादी विवाह के लिए कंपनी की तरफ से हाल एवं उससे संबंधित सारी सुविधाओं के साथ जगह मिलनी चाहिए।

◆ टिनप्लेट रीक्रिएशन क्लब में सुरक्षा की दृष्टि से सुधार एवं और सुविधाओं में और बढ़ोतरी होनी चाहिए।

ये सभी लोग हुए शामिल

AddText 08 14 11.45.54
AddText 08 15 11.38.25
AddText 08 15 01.23.24
AddText 08 15 12.30.27
IMG 20230802 WA0075

अंत में राकेश्वर पांडे ने टिनप्लेट यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को अपनी बातें बड़े ही अनुशासित ढंग से रखने एवं कार्य करने के लिए सबको धन्यवाद एवं बधाई दी। इस अवसर पर गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, सतनाम सिंह, गौतम डे, मुन्ना खान, ए रमेश राव, वकील खान, साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, संजीव प्रसाद, जयशंकर सिंह, राकेश कुमार दिलबागी, बलदेव सिंह, अमृत कुमार झा, सुजीत कुमार दास, निरंजन महापात्रा, फतेह चंद्र माझी, सुकेश कुमार मिश्रा, एम शेखर राव, गजराज सिंह, विनय कुमार साहू, कुंदन कुमार, नवल किशोर सिंह, नवजोत सिंह सोहल, अनिल कुमार, सूर्य भूषण शर्मा शामिल थे।