एक नई सोच, एक नई धारा

राजमार्ग में सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल

1002102640

राष्ट्रीय राजमार्ग-49 के बाईपास रोड पर स्थित माटिहाना चौक के समीप सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक बाइक सवार तथा सड़क पार कर रहे युवक को स्थानीय लोगों की तत्परता से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

1002102640

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोकमरा गांव निवासी कृष्ण गोपाल राना अपनी निजी बाइक से गुजर रहे थे। इसी दौरान उसी गांव का प्रदीप नायक अचानक सड़क पार करने लगा। सामने पैदल यात्री को देखकर उसे बचाने के प्रयास में बाइक सवार का नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक तेज रफ्तार में सीधे प्रदीप नायक से जा टकराई।

तेज टक्कर के चलते दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां मौजूद ग्रामीण तुरंत सक्रिय हो गए। लोगों ने बिना देर किए एक निजी वाहन की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहरागोड़ा पहुंचाया।

अस्पताल में दोनों का उपचार जारी है और डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।