राँची : रांची के हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर 25 लाख रुपया रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार किया। जिसमे एक महिला नेहा सोनी उर्फ नेहा फारुखी और एक व्यक्ति राज वर्मा शामिल है। (जारी…)



बता दें कि आज़ाद हिंद फार्मा के मालिक मो० मिन्हाज़ुद्दीन ने लिखित शिकायत देते हुए बताया था कि 12 अगस्त की रात को उनसे व्हाट्सएप के माध्यम से अज्ञात अपराधियों द्वारा रंगदारी माँगी गयी थी। जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम गठित करके साइबर एवं टेक्निकल सेल की मदद से अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया और अपराध के लिए उपयोग किये गए मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया। (जारी…)



जांच में यह बात भी सामने आई है कि जेल में बंद अपराधी छोटू खान उर्फ तफजील खान द्वारा रची गयी थी। जिसके इशारे एवं सहमति से उसके सहयोगियों ने रंगदारी की इस घटना को अंजाम दिया।
जाँच दल में शामिल अफसर




जाँच दल में इस छापेमारी में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के अलावा हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, विजय मंडल, करण टुडू, बिकु कुमार रजक, विवेक कुमार, महिला थाना प्रभारी स्नेहलता और आरक्षी जेबरज माल्तो शामिल थे।