एक नई सोच, एक नई धारा

बेटी के प्रेमी को धमकाना पड़ा महंगा, जान से हाथ धोना पड़ा पति पत्नी को, पुलिस ने किया खुलासा

n5912705561710338090391cef0ee7bb0b763f25720bb15486a8f434ca017633e5e0f88e28e7c77623657a3
n5912705561710338090391cef0ee7bb0b763f25720bb15486a8f434ca017633e5e0f88e28e7c77623657a3

राँची : पंडरा ओपी क्षेत्र के ओझा मार्केट स्थित जनक नगर में अज्ञात अपराधियों ने बिरसा उरांव और उसकी पत्नी सोनी मुंडा की गोली मारकर बीते 21 फरवरी की देर शाम हत्या कर दी थी. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी युवक राम मुंडा और उसे हथियार उपलब्ध कराने वाले अलाउद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है.

IMG 20240309 WA0028

उसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. घटना के संबंध में खुलासा हुआ है कि आरोपी युवक राम मुंडा, बिरसा उरांव की पहली पत्नी की बेटी का प्रेमी है और उससे वो शादी करना चाहता था. लेकिन बिरसा इसके लिए तैयार नहीं था. बिरसा उरांव अपनी बेटी के प्रेम संबंध को लेकर युवक राम मुंडा को डराता धमकाता था. इसी बात से युवक गुस्से में रहता था.

घटना के दिन राम मुंडा ने अलाउद्दीन अंसारी से पिस्टल और गोली ख़रीदा और उसी पिस्टल से बिरसा उरांव को गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद बिरसा की पत्नी सोनी मुंडा ने युवक को देख लिया था. इस वजह से उसने सोनी को भी गोली मार दी. बुधवार अपने ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी ने पूरे मामले की जानकारी दी.

IMG 20240309 WA0027

बिरसा उरांव घटना से कुछ देर पहले अपने घर लौटा था और उसकी पत्नी घर के बाहर खाना बना रही थी. इसी दौरान आरोपी युवक बगल के खेत के रास्ते मौके पर पहुंचा और दोनों को गोली मार दी. बिरसा उरांव हत्या के मामले में जेल से सजा काटकर, कुछ दिनों पहले ही बाहर निकला था. बिरसा ने तीन शादियां की थी. सोनी मुंडा बिरसा उरांव की तीसरी पत्नी थी.

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के दौरान पता चला है कि मृतक बिरसा उरांव कई बार अपनी बेटी के साथ आरोपित युवक को पकड़ चुका था. बिरसा ने कई बार युवक को पीटा भी था. इस हत्याकांड में बिरसा की बेटी की कितनी संलिप्ता है, इसकी भी जांच की जा रही है.

IMG 20240309 WA0026

हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निजाम नगर स्थित हाजी मोइनुद्दीन अंसारी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 36 लाख रुपये नकद और 10 लाख के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस टीम की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल मो. आदिल और फैसल आलम को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने चोरी किए गये जेवरात और 49 हजार रूपया बरामद किया. इस घटना की जानकारी बीते दस मार्च को परिवार के सदस्यों को तब मिली, जब वे चाईबासा से निजामनगर अपने घर पहुंचे थे.