एक नई सोच, एक नई धारा

सभी प्राईवेट बसों और मैक्सी टैक्सी में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित किराया सूची तालिका लगायें जाने की मांग की है

IMG 20240422 WA0006
IMG 20240422 WA0006

सरायकेला खरसावां : मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कोल्हान क्षेत्र के अन्तर्गत सभी प्राईवेट बसों में प्रति किलोमीटर की दर या निर्धारित किराया के अनुसार किराया लेने की मांग जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी से की है, साथ ही निर्धारित किराया सूची, तालिका चार्ट बस में लगाए जाने की भी मांग की है। जिससे जनहित में किसी भी पैसैंजर या लोगों को परेशानी न हो। यह माँग उनके द्वारा इसलिए की गई है कि प्राईवेट बसों में निर्धारित किराया से अधिक किराया लेने का समाचार उन्हें प्राप्त हुआ है।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261