एक नई सोच, एक नई धारा

टाटा मोटर्स अस्पताल में ईलाजरत मिथलेश के घर दिन दहाड़े हुई लाखों की चोरी, विकास सिंह ने कहा सूचना के 3 घण्टे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, एसएसपी करें कार्रवाई

IMG 20231030 WA0001
IMG 20231030 WA0004

जमशेदपुर : मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकोसाईं रोड नंबर 5 और 3 के बीच में मिथिलेश सिंह के घर दिनदहाड़े चोरों ने पूरे घर को खंगाल कर लगभग आठ लाख रु के घरेलु समान,जेवर ,चांदी के सिक्के लेकर रफू चक्कर हो गए । चोरों को भागते हुए सीसीटीवी कैमरा में देखा जा सकता है। (जारी…)

IMG 20231008 WA0000

शंकोसाईं रोड नंबर 5 और 3 के बीच में रहने वाले मिथिलेश सिंह का टाटा मोटर्स कंपनी के बाय सिक्स कर्मचारी हैं वें 27 अक्टूबर से अस्पताल में ऑपरेशन करने हेतु भर्ती है अस्पताल में भर्ती रहने के कारण घर में मौजूद पत्नी और दोनों बच्चों को उन्होंने मायके भेज दिया था । आज अचानक मिथिलेश सिंह के पड़ोसी ने लगभग दोपहर को 1:30 बजे मिथिलेश के मोबाइल में फोन कर बताया कि आपके घर से चोर चोरी कर भाग रहे हैं। (जारी…)

IMG 20230708 WA00573 1

मिथिलेश ने मजबूरन टाटा मोटर्स अस्पताल से छुट्टी लेकर जब घर आकर देखा तो पाया कि उनके घर के जितने अलमारी थे सभी को तोड़ दिया गया है, बॉक्स पलंग में रखे सारे बर्तन चोर लेकर भाग गए हैं। हद तो तब हो गई जब चोरों ने घर में लगे हुए पंखे के साथ-साथ बिजली के वायरिंग को भी काट कर ले गए । मिथिलेश ने मामले की सूचना उलीडीह थाने में दिया लेकिन तीन घंटा बीत जाने के बाद थाने का कोई भी पदाधिकारी मिथिलेश के घर में सुध लेने नहीं आया। (जारी…)

IMG 20231030 WA0002

मिथिलेश ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया। भाजपा नेता विकास सिंह ने मौके में पहुंचकर प्रशासन के वरीय अधिकारियों को चोरी की सूचना देते हुए कहा कि दिनदहाड़े व्यस्ततम सड़क के ऊपर बने मकान पर चोरी होना पुलिस और जिला प्रशासन की नाकामयाबी को दर्शाता है। मिथिलेश सिंह ने बताया कि लगभग आठ लाख रुपए के समान और जेवर लेकर चोर भाग गए हैं। सीसीटीवी में तीन चोर को तेज रफ्तार से भागते हुए देखा जा सकता है। (जारी…)

AddText 09 19 03.49.44 1
IMG 20230802 WA00752 1

मायके से लौटी मिथिलेश की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया हैं। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा पुलिस के सांठ गांठ में अवैध नशा खुरानी का धंधा फल फूल रहा है, जिसके कारण अपराध सभी सीमाओं को पार गया हैं। विकास सिंह ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से चोरी हुए स्थान में तीन घंटे तक पुलिस के नहीं पहुंचने वाले मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके में मौजूद पुलिस के ऊपर कारवाई करने की मांग रखी है ।