एक नई सोच, एक नई धारा

सीतारामदेरा गेडू परिवार ने गुरू अर्जुन देव जी की शहादत को समर्पित छबील लगाई

IMG 20230522 WA0031

जमशेदपुर : सीतारामडेरा में सोमवार को गेडू परिवार की ओर से गुरू अर्जुन देव जी की शहादत को समर्पित छबील लगाई गई। श्री अखंड पाठ के भोग के उपरान्त सुखमणि साहिब जी का पाठ और कीर्तन प्रवाह चला। समस्त जीवों के कल्याण की अरदास के बाद राहगीरों के बीच चना, हलुवा और शरबत का वितरण किया गया।
हरपाल सिंह के अनुसार मुग़ल बादशाह जहांगीर के आदेश पर गुरू जी ने शहादत दी और किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहा, उसे कुदरत की रज़ा समझा और सिखों को प्रेरित कर गए कि सत्य, सच, मानवता, बहुलतावाद की रक्षा करने के लिए सर्वस्व निछावर कर देना है।

गेडु परिवार के हरजिंदर सिंह, दीदार सिंह, सतपाल सिंह पिंकी, हरपाल सिंह, परमवीर सिंह, अमरदीप सिंह, जगवींदर सिंह, नीतू कौर, अंशु, प्रिया, नेहा, राजबीर सिंह, चंदन, तरणदीप सिंह, जगदीप सिंह आदि ने सेवाएं दी।